रांची: आज विधानसभा के विशेष सत्र में चंपई सोरेन सरकार को विश्वास मत हासिल करना था. जिसे आसानी से हासिल कर लिया. महगधबंधन के विधायकों मे इसे लेकर खुशी की लहर देखी गई . किसी तरह की दिक्कत देखने को नहीं मिली. चंपई सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े , वही विपक्ष में 29 वोट पड़े . एनडीए की तरफ से बीजेपी 25, आजसू 3 और एनसीपी की तरफ से 1 वोट सरकार के विपक्ष में पड़े . इसके साथ ही कल तक के लिए सदन को स्थगित भी कर दिया गया है. आपको बता दे जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद, चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके बाद 5 तारीख को चंपई सरकार को अपना विश्वास मत हासिल करना था. जिसे महगठबंधन की सरकार ने हासिल कर लिया. किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आई.
आपको बता दे झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं. और बहुमत का आंकड़ा 41 हैं. निर्दलीय विधयाक सरयू राय तथस्थ रहे, जबकि अमित यादव विधानसभा नहीं पहुंचे थे.
खबर अपडेट हो रही है ....