टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि CBSE की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आज यानी कि 15 फरवरी से शुरू हो गई है. यह परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी. इन परीक्षाओं में लगभग 38,83,710 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर सभी हितधारकों को डिटेल दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हों.
इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटजीपीटी(ChatGPT) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.
गाइडलाइन में ये कहा गया
पेपर से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, ''मोबाइल, चैटजीपीटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.'' बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने जैसा होगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र में एक चेतावनी निर्देश भी है, "आपको किसी भी अनुचित अभ्यास में शामिल नहीं होना चाहिए. यदि आप पाए जाते हैं, तो आपको अनुचित साधन (यूएफएम) गतिविधि के तहत बुक किया जाएगा और बोर्ड के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि "छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें चैटजीपीटी तक पहुंचने के लिए उपकरण का उपयोग करना शामिल है, ताकि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं किया जा सके."
क्या है ChatGPT?
चैटजीपीटी (चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर) को नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. यह दिए गए इनपुट के आधार पर भाषण, गाने, मार्केटिंग कॉपी, समाचार लेख और छात्र निबंध या मानव-समान पाठ उत्पन्न करने में सक्षम है.
सीबीएसई के गाइडलाइंस में कहा गया है, "सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो और संदेशों पर विश्वास न करें. अफवाहें भी न फैलाएं. आप पर अनुचित साधन नियमों के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है."