टीएनपी डेस्क (TNP DESK): भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हमले में इस्तेमाल होने वाले कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ये कार पुलिस को देवबंद के पास एक गांव में खड़ी मिली. पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कार एक घर के बाहर कुछ लोग खड़ी कर गए थे. पुलिस के मुताबिक जिन चार लोगों ने कार वहां रखी थी, उनके मोबाइल नंबर फिलहाल बंद आ रहे हैं. पुलिस आसपास के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि यही चार लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया हैं. फिलहाल पुलिस सर्विलांस के ज़रिए उनकी तलाश कर रही है.
खतरे से बाहर चंद्रशेखर
बता दें कि बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे के करीब गांधी कॉलोनी में एक कार्यक्रम के बाद लौट रहें थे . चन्द्रशेखर आजाद की फॉर्च्यूनर कार पर स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार दो लोगों ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली चंद्रशेखर के कमर को छूकर निकल गई. जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की थी. फिलहाल उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं.
पुलिस को दिए अपने बयान में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं, लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया है. उनकी कार सहारनपुर की तरफ गई. हमने यू-टर्न लिया. हम 5 लोग कार में थे, मेरा भाई भी था.उसी वक्त की ये घटना है.