पटना(PATNA):बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं.ताजा मामला राजधानी पटना के चुल्हाई चक का है जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कार सवार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. बाइक सवार अपराधियों ने कार सवार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेज दिया है.
पूरे इलाके में दहशत
इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. कार पर पांच गोली दागी गयी. फायरिंग करके भागने के दौरान अपराधियों का पिस्टल सड़क पर गिर गया. कार के पास से उस पिस्टल को बरामद किया गया है. घटना के दौरान कार का चालक फरार हो गया.जैसे ही गोली बारी की घटना हुई पूरे इलाके में दहशत का महौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
जांच में जुटी पुलिस
बीच सड़क पर कार सवार पर गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. सड़क पर कार के खड़े होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली. बाइक सवार अपराधियों ने जिस कार पर गोलीबारी की उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर01 पीएच 7059 है. पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार के मालिक की पहचान करने में जुटी है. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है.