मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): बिहार के यूट्यूब पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का मामला अब गरमाता जा रहा है. आज गुरुवार को मुजफ्फरपुर में उनकी गिरफ्तारी के विरोध में बिहार बंद का आयोजन किया गया है. बंद समर्थकों ने मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एन एच ओ को जाम कर दिया है. वहीं कुछ जगहों पर लोग सड़क जाम कर आगजनी भी कर रहे हैं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बंद की वजह से एनएच पर गाड़ियों के परिचालन में भी काफी असर पड़ रहा है. जाम की वजह से सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी बंद समर्थकों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जल्द से जल्द मनीष कश्यप की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा बिहार बंद
आपको बता दें कि आज ट्विटर पर भी बिहार बंद ट्रेंड कर रहा है. पिछले 2 दिनों से ट्विटर पर 23 मार्च बिहार बंद का हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा था. वहीं आज अ ब बिहार बंद कर लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आवश्यक वाहन जैसे स्कूल बस, एंबुलेंस इन सभी को छोड़कर सभी से बंद समर्थन की अपील की गई है. वहीं मांग की जा रही है कि मनीष कश्यप के मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए.
क्या है मामला
तमिलनाडु में प्रवासी मजदूर हिंसा में फर्जी वीडियो चलाने के आरोप में मनीष कश्यप की पिछले दिनों गिरफ्तारी की गई है. उनके खिलाफ बिहार के अलावा तमिलनाडु में भी कई मामले दर्ज हैं. यहां बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ फर्जी हिंसा का वीडियो अपलोड करने के मामले में मनीष कश्यप को मुख्य मास्टर माइंड बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि मनीष कश्यप ने इन वीडियो को पटना के जक्कनपुर इलाके में फिल्मांकन किया था, जिसके बाद इन वीडियो को तमिलनाडु का बतलाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. वीडियो अपलोड होते ही बिहारी मजदूरों में अफवाह फैलने लगा, मजदूर आनन-फानन में तमिलनाडु छोड़कर भागने लगे.