टीएनपी डेस्क: बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती 600 पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होने वाली है. वही आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईडीबीआई की ऑफ़िशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आईडीबीआई बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए.वही ग्रेड जीरो स्पेशलिस्ट के लिए बीएससी, बीटेक, बीई की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखी गई है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
आईडीबीआई की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे. वहीं अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1050 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाएं
होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके फॉर्म भरें
इसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
फिर आवेदन शुल्क का का भुगतान करें
अंत में फॉर्म सब्मिट कर प्रिंटआउट अपने पास रख लें