रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में जयराम महतो ने मंईयां सम्मान और पेपर लीक पर सरकार को घेरते दिखे. सदन पहुंचे जयराम महतो ने कहा कि बच्चे हताश और निराशा है. दसवीं का पेपर लीक हो जाना अपने आप में बड़ा सवाल सरकार पर खड़ा होता है. दसवीं के पेपर लीक मामले में बच्चे हर दिन पूछते हैं उनका क्या होगा. सरकार वही अपना पुराना बयान देती है, जांच चल रही है लेकिन इसका जवाब कोई नहीं देता कि हर बार पेपर लीक क्यों हो जाता है.
जयराम महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़े ढिंढोरा पीटे गए थे, लेकिन छठी और सातवीं किस्त का इंतजार राज्य की बेटी बहन कर रही है. पैसा कब आएगा और क्यों रुका है इसका जवाब सरकार के पास नहीं है, सरकार सिर्फ उलझाने में लगी हुई है.