पटना(PATNA): बिहार में कोई compititive इग्ज़ैम हो और विवाद ना हो ये तो संभव ही नहीं. इसी कड़ी में पेपर लीक मामले में बिहार एक बार फिर सुर्खियों में है. एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है. बता दें कि शुक्रवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सचिवालय सहायक की परीक्षा हो रही थी. इसी बीच पेपर लीक हो गया. छात्रों का आरोप था कि क्वेशन पेपर whatsapp group सर्कुलेट हो रहा था. प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होते ही वायरल हो गया और इसको लेकर कई छात्रों की उम्मीद भी टूट गई. वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का इस मामले पर कहना है मामले की जांच होगी और अगर मामला सही पाया गया तो परीक्षा रद्द भी हो सकती है. लेकिन इस परीक्षा के रद्द होते हैं लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों की उम्मीदें भी टूट जाएंगें. जिन अभ्यर्थियों से मेहनत कर परीक्षा दी ये उनके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ होगा. वहं छात्रों का कहना है कि ये पहला मामला नहीं है जब पेपर लीक हु था. इससे पहले भी कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं.
बता दें BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार और शनिवार को किया जा रहा है. शुक्रवार को परीक्षा हुई भी लेकिन इस दौरान पेपर लीक का मामला भी सामने आया. परीक्षा का समय सुबह 10.15 से 12.15 था. लेकिन इसी बीच करीब 11 बजे के पेपर लीक हो गया. वहीं अब छात्र इस मामले की जांच का सवाल उठा रहे हैं.