टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी साल 2023 के सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.
इसके अलावा उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. मायावती ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार ने संसद में एससी-एसटी आरक्षण पास नहीं होने दिया. इसके अलावा उनकी सरकार ने संसद में बिल को भी फाड़ दिया था. मायावती ने कहा कि सपा एससी-एसटी विरोधी सरकार है. वहीं, अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान एससी-एसटी को उनका हक दिया गया.
मंडल कमीशन पर कांग्रेस को घेरा
सपा के अलावा मायावती ने मंडल कमीशन पर कांग्रेस पार्टी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में मंडल कमीशन को लागू नहीं करने दिया. वहीं, अब यही काम भाजपा सरकार भी कर रही है. भाजपा सरकार भी मंडल कमीशन को लागू नहीं कर रही है. वहीं, उन्होंने मांग की कि ईवीएम को लेकर लोगों में कई भ्रम है, ऐसे में सरकार चुनाव बैलेट पेपर से कराए.
भाजपा शासन में स्थिति खराब
मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा के शासन काल में देश की स्थिति और खराब हुई है. मायावती ने उत्तराखंड के जोशीमठ का उद्हारण दिया. इसके अलावा भी उन्होंने कहा सुरक्षा और कानून व्यवस्था के नाम पर सरकार लोगों को परेशान कर रही है. इस दौरान उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन भी किया. जिसका नाम है- “मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा.”