टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लातेहार जिले के नेतरहाट स्वास्थ्य केंद्र के समीप से पुलिस ने सोमवार को एक मासूम का शव बरामद किया था. उसकी पहचान नेतरहाट निवासी 10 वर्षीय क्षितिज शर्मा, पिता प्रभात शर्मा के रूप में हुई थी. बच्चा रविवार की रात आठ बजे से अपने घर से एकाएक लापता हो गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए जंगल वॉरफेयर स्कूल के एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से जंगल वॉरफेयर स्कूल नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यही के एक सिपाही से बच्चे की मां का अवैध संबंध था. रविवार की रात उक्त सिपाही आधी रात को आया था. पुलिस को शक है बच्चे ने सिपाही को उसकी मां के साथ कुछ गलत करते हुए देख लिया था. इसी के कारण उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले में बच्चे की मां की संलिप्तता से इनकार नहीं कर रही है. फिलहाल सिपाही और बच्चे की मां को हिरासत में लिया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
आपको याद दिलाते चलें कि लातेहार जिले के नेतरहाट स्वास्थ्य केंद्र के समीप पुलिस ने सोमवार को एक मासूम का शव बरामद किया था. उसकी पहचान नेतरहाट निवासी 10 वर्षीय क्षितिज शर्मा, पिता प्रभात शर्मा के रूप में हुई थी. बच्चा रविवार की रात आठ बजे से लापता था. परिजनों के अनुसार, रविवार को वह सोने के लिए कमरे की तरफ गया था. कुछ ही देर बाद जब बच्चे की मां उसके कमरे में पहुंची, तो वहां बच्चा नहीं मिला. घर के लोग रातभर उसे खोजते रहे.
सोमवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियां में बच्चे का शव बरामद किया गया था. उसकी दोनों आंखें फोड़ी हुई थी. हाथ और उंगलियां तोड़ दी गई थी. पुलिस घटना के बाद से मामले की जांच में जुटी थी.