टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर रविवार की सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा है. प्रखंड मुख्यालय चौक स्थित नसीम मियां उर्फ मुसन मियां के घर की छत से विकास भुइयां नाम युवक का शव बरामद किया गया है. विकास के पिता किशुन भुइयां ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच की गुहार लगायी है.
आपको बताते चलें कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे लोगों ने शव होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. कुछ लोगों ने इस मामले को गहरी साजिश करार दिया है. साथ ही इस मामले की सही तरीके से जांच की मांग पुलिस से की गई है. मालूम हो कि विकास घर का इकलौता चिराग था. नसीम मियां की छत पर विकास का शव कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है. नसीम मियां के घर से विकास के घर की दूरी करीब दो सौ मीटर है.