जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां मानगो डिमना रोड स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के पास हाईवा और मोटरसाईकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब एक हाईवा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. वहीं घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी हाईवा ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया है. वहीं लोगों ने जमकर हंगामा भी किया.पुलिस ने हाईवा और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान नूर आलम के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा