पटना (PATNA) : लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12 अधिकारियों ने तेजस्वी से कुल 60 सवाल किए. बता दें कि तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे थे.
29 जनवरी को ईडी ने लालू यादव से की थी पूछताछ
बता दें कि ईडी ने कल यानी 29 जनवरी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. जिसके बाद लालू यादव रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए. पूछताछ के दौरान लालू के साथ आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मासी भारती मौजूद रहीं. लालू यादव सोमवार को दोपहर 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
यह मामला कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है. जब लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक यूपीए-1 सरकार में केंद्रीय रेल मंत्री थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि लोगों को कथित तौर पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरियां दी गईं हैं. पिछले साल ईडी ने मामले के सिलसिले में 10 मार्च को तलाशी अभियान चलाया था और 1 करोड़ रुपये की नकदी और लगभग 1.25 करोड़ रुपये के बराबर कीमती सामान जब्त किया था. ईडी ने 29 जुलाई, 2023 को 6.02 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को भी अस्थायी रूप से जब्त कर लिया था.
तेजस्वी का ईडी के अधिकारियों से होगा सामना
सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के संबंध में राजद नेता से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से ईडी अधिकारियों की एक टीम 28 जनवरी को पटना पहुंची थी. जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत लालू प्रसाद यादव का बयान दर्ज किया है. इसी मामले पर लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ करेगी. तेजस्वी आज ईडी के सामने पेश होंगे. जहां ईडी के अधिकारी इनसे कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला के मामले में पूछताछ करेंगे.