जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना अंतर्गत केपीएस स्कूल के पास एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. घटना के दौरान वैन में करीबन 20 बच्चे सवार थे जिनमें से आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं. असल में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर ले जा रही एक वैन अचानक अचानक सड़क किनारे बनी दीवार से जा टकराई जिससे यह एक्सीडेंट हुआ है. वहीं टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ियों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से वैन का दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार वैन साकची से बर्मामाइंस होते हुए बागबेड़ा जा रही थी. वैन एक वाहन को ओवरटेक कर रही थी ओवरटेक करने के दौरान वैन सामने से आ रही वाहन से टकराकर अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे बनी दीवार से टकरा गई.
BREAKING : जमशेदपुर में दीवार से टकराई स्कूल वैन, दर्जनों बच्चे हुए घायल....

Published at:10 Sep 2025 11:03 AM (IST)