बांका(BANKA):बिहार के बांका जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है.जहां कांवरियों से भरा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें 15 कावंरिया जख्मी हो गए है. घटना जिले के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलेबिया मोड़ की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कांवरिया जलार्पणकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान जिलेबिया मोड़ के घुमावदार मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ने से वाहन असंतुलित हो गया और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
चार की हालत गंभीर
घटना की जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन और एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य किया और सभी जख्मी को उपचार के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने सभी का इलाज शुरू कर दिया है. जबकि चार गंभीर रूप से घायल कांवरिया को प्राथमिकता उपचार के बाद भागलपुर रेफर किया गया है.