TNP DESK- शादी समारोह में आमतौर पर दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचता है, लेकिन प्रयागराज में हुई एक अनोखी शादी ने इस परंपरा को उलट दिया. यहां दुल्हन खुद बैंड-बाजा और बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई. सबसे खास बात ये रही कि दुल्हन ने बग्घी पर चढ़कर ऐसा ज़बरदस्त डांस किया कि ससुराल वाले देखते ही रह गए.
BREAKING NEWS – प्रयागराज से अनोखी बारात! 🚨प्रयागराज के कीडगंज में आज देखने को मिली देश की सबसे अनोखी बारात…
— @ Amitendra srivastava (@saharasamaypra3) November 26, 2025
जहाँ दूल्हे नहीं, दुल्हन बारात लेकर दूल्हे के घर पहुँची!
बग्घी पर सवार दुल्हन तनु, डांस करते हुए अपने पूरे शान–ओ–शौक़त के साथ दूल्हे के दरवाज़े पहुँची। pic.twitter.com/Ae1ZSds4ya
बारात में था जश्न और जोश का दिखा अनोखा संगम
दुल्हन के बारात लेकर आने की खबर जैसे ही मोहल्ले में फैली लोग सड़क पर उमड़ पड़े. ढोल-नगाड़ों की थाप पर दुल्हन ने दोस्तों संग डांस किया. मेहमानों ने भी इस अनोखी बारात का खुलकर लुत्फ उठाया.
बग्घी पर चढ़कर किया शानदार डांस
दुल्हन जब सज-धजकर बग्घी पर बैठी और बॉलीवुड गानों पर थिरकने लगी तो माहौल और भी रंगीन हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुल्हन का स्टाइलिश एंट्री और कॉन्फिडेंट डांस शादी का ‘शोस्टॉपर मोमेंट’ बन गया.
ससुराल वालों ने खिलखिलाकर किया स्वागत
दूल्हे के परिवार ने दुल्हन के इस अनोखे अंदाज़ का खुले दिल से स्वागत किया. खास बात यह रही कि दूल्हा खुद भी मुस्कुराते हुए बारात का आनंद लेता नज़र आया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दुल्हन की बग्घी पर किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे साल की सबसे मजेदार और चुलबुली बारात बता रहे हैं.
