हजारीबाग (HAZARIBAGH): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने गुरुवार तड़के हजारीबाग के पेलावल अंसार नगर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. जानकारी के अनुसार, टीम सुबह करीब पांच बजे इलाके में पहुंची और संवेदनशील मामलों से जुड़े इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, एनआईए की टीम कई वाहनों के साथ मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की. कार्रवाई किस मामले को लेकर की जा रही है, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. एनआईए की इस अचानक कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है. एजेंसी की ओर से जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है.
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कथित आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े मामले में की जा रही है. ताज़ा इनपुट्स मिलने के बाद एनआईए की टीम हजारीबाग पहुंची है. शाहनवाज आलम, जिसे 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था, पुणे ISIS मॉड्यूल केस में आरोपी है. वह मूल रूप से हजारीबाग का निवासी है.
इससे पहले 2019 में वह डकैती और चोरी के कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है और लगभग आठ से नौ महीने तक जेल में रहा था. दिसंबर 2020 में जमानत पर बाहर आने के बाद उसके ISIS नेटवर्क से संपर्क में आने की बात सामने आई थी. पुणे पुलिस की हिरासत से फरार होने के बाद एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
