पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ के हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर बरपा है. आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक का संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण महारो बाड़ा पुल के पास एक पेड़ से टकराकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस भीषण हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण चालक उस पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह हादसा हो गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और भारी वाहनों के ओवरलोड होने के कारण इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर