रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के मांडर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मालटोली के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई. दोनों बाइक से यूनिवर्सिटी जा रहे थे, तभी डायवर्सन के पास ट्रक ने चपेट में लिया. घटना बुधवार की सुबह की है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है. इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे छात्र मांग कर रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया जाए और जवाबदेही तय की जाए. छात्रों ने कहा कि पिछले 4 साल से इस पुल का निर्माण हो रहा है लेकिन निर्माण अधूरा होने के कारण यहां हर दिन लोगों की मौत हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रबंधन से भी मांग की है कि कैंपस को एक ही जगह स्थापित किया जाए क्योंकि छात्रों को एक कैंपस से दूसरे कैंपस में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. छात्रों का यह भी कहना है कि बंगाल से दोनों छात्र रांची में पढ़ाई करने आए थे ताकि अपना और अपने परिवार का भविष्य संवार सकें लेकिन अब जब उनकी मौत हो गई है तो उनके परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा, इसलिए मुआवजा भी तय किया जाए, हालांकि वे प्रशासनिक अधिकारी के सामने सारी बातें करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें घटनास्थल पर बुलाने की मांग की जा रही है. सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई है. मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी जा रही है. जांच के अनुसार दोनों छात्र बंगाल के हावड़ा जिले के बताए जा रहे हैं.