टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कटकमदार थाना क्षेत्र के रसूलीगंज में दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गयी. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर एक कंपनी में काम करते थे.
कैसे हुई मौत
कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए मजदूरों ने घर में कोयले का चूल्हा जलाया था. आग तापते-तापते सभी लोग सो गए घर में वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से गैस भरती चली गई और गैस इतनी भर गई कि लोगों का दम घूटने लगा. सुबह देखा गया तो चार लोगों की मौत हो चुकी थी तीन लोग बेहोश पाए गए. बेहोश लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.उनकी हालत गंभीर है. डॉक्टर के अनुसार कार्बन मोनोऑक्साइड शरीर में फैल जाने की वजह से यह हादसा हुआ.