पूर्णिया (Purnia) : पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात 3 लाख का इनामी डकैत बाबर एनकाउंटर में मारा गया. पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अमौर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे के पास धान के खेत में एनकाउंटर में बाबर उर्फ आदिल किशनगंज जिला निवासी को मार गिराया. सूचना मिलते ही एसपी कार्तिकेय शर्मा अमौर पहुंचे थे. एसपी ने कहा कि 12:00 बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी दी जाएग. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बाबर पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज के अलावा बंगाल और यूपी में भी डेढ़ दर्जन से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका है. उस पर कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा कि रात में भी वह डकैती की योजना बना रहा था. पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद घेराबंदी कर बाबर को मार गिराया गया. बाबर किशनगंज जिला का निवासी बताया जाता है. फिलहाल उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया है.
Breaking : इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
Published at:07 Oct 2024 11:09 AM (IST)
Tags:purnia newspurnia crime newsbihar crime newsbihar newspurniacrime newshindi newsjharkhand newsbihar crimelatest crime newscrime news in hindibihar jharkhand newsbihar crime latest newspurnia news livebihar purnia newspurnia news todayrecent crime newsbihar ki crime newsnewspurnia ki crime newspurniya newslatest crime news in biharnews of crime in biharhindi news of crime in biharbihar news livepurnia update newsBabarEncounter STF and Purnia police