टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं वहीं चार जवान के जख्मी होने की सूचना सामने आ रही है. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा को देखते हुए राजौरी इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है.
दो जवान शहीद
जानकारी के मुताबिक राजौरी सेना के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी मौजूद है. जिसके बाद पुलिस, सेना के जवान और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम बनाकर इलाके में विशेष अभियान चलाया गया. इस बीच जैसे ही टीम इलाके में स्थान पहुंचीं, आतंकवादियों ने उन पर गोलीयां बरसानी शुरू कर दी, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. वहीं एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए है. घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं आसपास के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की टीमों को तैनात किया गया है. वहीं खबर है कि इस मुठभेड़ में कई आतंकी भी मारे गए है, फिलहाल आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है.