पटना(PATNA):बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट भले ही जारी कर दिया गया है लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार री एग्जाम की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन का आज 45 वां दिन है. प्रशासन की तरफ से अभ्यर्थियों को कोई आश्वासन नहीं मिला, जिसके बाद आज गर्दनीबाग से निकलकर अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया.
गर्दनीबाग से पटना की सड़कों पर पहुंचे अभ्यर्थी
आज बीरचंद पटेल पथ इनकम टैक्स चौराहा होते हुए अभ्यर्थियों का मार्च पटना हाईकोर्ट बीपीएससी कार्यालय की तरफ बढ़ा. अभ्यर्थी को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से सड़क पर बैरिकेडिंग किया गया, लेकिन उसे तोड़कर अभ्यर्थी आगे बढ़ गए. आपको बताये कि अभी भी गर्दनीबाग से वीरचंद पटेल पथ की ओर बढ़ते हुए बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन जारी रखा हुआ है.
अभ्यर्थियों को रोकने में जुटा प्रशासन
जानकारी के अनुसार पुलिस अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोकने के पूरे प्रयार कर रही है. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी प्रदर्शनकारियों से समझाने में जुटे हैं.नहीं मानने पर पानी की बौछार कर उन्हें खदेड़ा जाएगा. पुलिस की ओर से वाटर कैनन मंगाए गए हैं