टीएनपी डेस्क (TNP DESK):बिहार में अपराधी आए दिन बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां ऐक्सिस बैंक से 1 करोड़ रुपए की लूट कर ली गई है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
गन पॉइंट पर रखकर अपराधियों ने लूटे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार ये लूट लालगंज बाजार की एक्सिस बैंक की ब्रांच में हुई है. मंगलवार की सुबह ब्रांच खुलते ही 4 अपराधी हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसे और कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लेकर लूटपाट की. जिसके बाद सभी अपराधी पैसे से भरे बैग को लेकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद बैंक के कर्मचारी औऱ अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है. फिलहाल बैंक में अपराधियों ने कितने की लूट की है यह बैंक के अधिकारियों ने कंफर्म नहीं किया. लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक से करीब 1 करोड़ रुपए की लूट हुई है.