टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजारीबाग से एक बड़ी खबर आ रही है. सूचना के अनुसार, एनटीपीसी में गुरुवार यानी आज से कोयले का डिस्पैच शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर बुधवार की रात तक बड़कागांव में पंकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू और केरेडारी परियोजना के अधिकारियों ने बैठक की. करीब चार घंटे तक चली बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. दो दिन पहले डीजीपी अनुराग गुप्ता से मिले आश्वासन के बाद अधिकारियों ने डिस्पैच शुरू करने का निर्णय लिया. मौके पर पंकरी बरवाडीह के परियोजना निदेशक मो फैज तैयब, चट्टी बरियातू के नवीन गुप्ता, केरेडारी में शिव प्रसाद और बादम के अरुण कुमार सक्सेना समेत अपर एचआर जीएम एके अस्थाना, उप महाप्रबंधक बद्दुदीन अंसारी समेत कई अधिकारियों ने इस अहम बैठक में भाग लिया.
इस संबंध में बताया गया कि नेफी एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स की मांग पर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा बैठक में यह बात भी निकल कर सामने आयी कि एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह डीजीएम कुमार गौरव की हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दिल्ली में ज्ञापन सौंपेंगे.
आपको बताते चलें कि हत्या के विरोध में हजारीबाग जिले के बानादाग कोल साइडिंग पर पिछले चार दिनों से कोयला डिस्पैच ठप था. इससे प्रबंधन के अलावा सरकारा को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है.
मंगलवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने हजारीबाग में एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर आश्वासन दिया था कि एनटीपीसी के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस की सुरक्षा के बीच ऑफिस जाएंगे और आएंगे. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. इधर, डीजीपी का आश्वासन और अमन साहू का एनकाउंटर के बाद अधिकारियों ने काम पर लौटने क फैसला लिया है.