पटना(PATNA): बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. 82.11 फीसदी स्टूडेंस पास हुए हैं, इनमें टॉप 3 में 2 छात्राएं, एक छात्र शामिल हैं. साक्षी और अंशु, के साथ छात्र रंजन वर्मा को 97.80% अंक के साथ टॉप किया है.
इंटर के बाद मैट्रिक में भी लड़कियों ने मारी बाजी
बिहार बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी और बेतिया की अंशु कुमारी ने भोजपुर के रंजन वर्मा रहने वाले है. इस साल 10वीं की परीक्षा में करीब 15.86 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुए थे इनमें से 12 लाख 79294 छात्र पास हुए हैं. इस बार दसवीं की पासिंग परसेंटेज 82.11 फ़ीसदी रहा है. टॉप टेन में 123 छात्र हैं. टॉप फाइव में 25 छात्र हैं वहीं टॉप सिक्स में 10 तक 98 छात्र शामिल है.
इस साल दुगुनी की गई है टॉपर्स को दी जानेवाली पुरस्कार राशि
आपको बताये कि इस साल बिहार बोर्ड नेट टॉपर्स को मिलनेवाली पुरस्कार राशि दोगुनी की गई है. टॉपर्स को इस बार 2 लाख मिलेंगे. पहले यह इनाम 1.50 लाख था. दूसरे स्थान पर छात्र को डेढ़ लाख रुपए मिलेंगे. यह राशि पहले 75 हजार थी. जबकि तीसरे स्थान पर पास होनेवाले छात्रों को 50 रुपए दिए जाएंगे. वहीं चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20 हजार मिलेंगे पहले यह राशि 10 हजार तक थी.