टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रयागराज में गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई. प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों को बिल्कुल पास से गोली मारी गई है.
कैमरे के सामने घटना को दिया गया अंजाम
पुलिस की टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान तीन हमलावर पहुंचे और उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है. इस घटना को अंजाम मीडिया और पुलिस के सामने दिया गया. फायरिंग की पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.
गुरुवार को अतीक के बेटे का हुआ था एनकाउंटर
यूपी पुलिस ने गुरुवार को अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और उसके सहयोगी गुलाम को मार गिराया था. उस पर राजूपाल हत्याकांड का मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोप था. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद ही यूपी पुलिस उसे खोज रही थी, इन दोनों के उपर पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था.
डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में चलाया गया था अभियान
बताया दें कि झांसी से 30 किलोमीटर की दूरी बर बड़ागांव और चिरगांव के पास डीएसपी नवेंदु और विमल के नेतृत्व में इस एनकाउंटर को अंजाम दिया गया था.
बेटे की एनकाउंटर सुन अतीक ने दी थी पहली प्रतिक्रिया
बेटे की एनकाउंटर की खबर सुन कर अतीक अहमद ने सिर्फ इतना कहा था कि उनका पूरा परिवार को बर्बाद कर दिया गया है, अब तो उनके परिवार को सिर्फ रगड़ा जा रहा है.
यहां बता दें कि उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल द्वारा अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को आरोपी बनाया गया था. 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी.