रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रातू सीओ प्रदीप कुमार सहित तीन लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम ने 25 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसीबी की टीम ने एक दलाल को भी गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के एसीबी ने कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था. जिसके बाद आवेदन मिलने के बाद ब्यूरो के द्वारा पूरे मामले की जांच करवाई गई. जांच में सच्चाई पाई जाने के बाद रणनीति के तहत शिकायतकर्ता को 25 हजार रुपये लेकर कार्यालय भेजा गया. औऱ जैसे ही शिकायतकर्ता के द्वारा पैसा अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार को दिया तभी एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया. यह सब देख वहां मौजूद कर्मचारी औऱ दलाल भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन एसीबी की टीम ने भाग कर दोनों को दबोच लिया.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों से एसीबी की टीम करेंगी पूछताछ
फिलहाल एसीबी की टीम सीओ प्रदीप कुमार, कर्मचारी सुनिल सिंह औऱ एक दलाल को गिरफ्तार कर एसीबी दफ्तर ले गए है. जहां एसीबी के अधिकारी तीनों से पूछताछ कर रहे है. वहीं आपकों बता दें कि एसीबी की इस कार्रवाई से पूरे दफ्तर में हड़कंप मच गया है. बता तें चले कि पिछले कुछ महिनों से एसीबी लगातार राज्य के अलग-अलग दफ्तरों पर छापेमारी कर विभिन्न लोगों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रहे है.