वैशाली(VAISHALI): अभी हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने राज्य में पकड़ौआ विवाह के एक पुराने मामले में फैसला सुनाया था. कोर्ट ने अपने फैसला में कहा था कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी नहीं है. लेकिन इसके बावजूद बिहार के वैशाली जिले से पकड़ौआ शादी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीपीससी की परीक्षा पास कर युवक शिक्षक बना था. जैसे ही सरकारी नौकरी लगी कुछ लोगों ने स्कूल से ही युवक को अगवा कर लिया. और फिर हथियार के बल पर युवक की शादी करवा दी.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि एक बोलेरो पर आए चार लोगों ने स्कूल से ही शिक्षक का अपहरण किया. अपहृत शिक्षक पातेपुर थाना क्षेत्र के महैया मालपुर निवासी गौतम कुमार बताए गए हैं. वह पातेपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रायपुर में बतौड़ शिक्षक कार्यरत थे. बीएससी के जरिए बतौर शिक्षक उनकी नियुक्ति हुई थी. अपहरण के पीछे का कारण शादी बताया जा रहा है. जैसे ही परिजन और लोगों को इसकी सूचना मिली आक्रोशित लोगों ने महुआ पातेपुर मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया. जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ और यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम खोल दिया.
पुलिस ने शिक्षक को नई नवेली दुल्हन के साथ किया बरामद
जब शिक्षक का अपहरण किया गया तब विद्यालय की शिक्षिका चंदा कुमारी साथ में थी. चंदा कुमारी ने घटना को लेकर बताया कि हम दोनों स्कूल में बैठे हुए थे तभी एक व्यक्ति आया. उसने सर को बुलाया तभी एक बोलेरो गाड़ी आई और जबरदस्ती कुछ लोग सर को गाड़ी में बैठा कर चले गए. इसके बाद हेडमास्टर को सूचना दी गई. अपहरण की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और फिर पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा किए गए टीचर गौतम को बरामद कर लिया. उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी मिली.