☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

बोकारो श्वेता सिंह विवाद: चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट, क्या अब जाएगी श्वेता सिंह की विधायकी!

बोकारो श्वेता सिंह विवाद: चुनाव आयोग को भेजी गई रिपोर्ट, क्या अब जाएगी श्वेता सिंह की विधायकी!

टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : बोकारो से कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. वह अपनी विधानसभा सदस्यता बचा पाएंगी या खो देंगी, यह सवाल अब धीरे-धीरे बड़ा होता जा रहा है. उनके विधायकी पर खतरा अब और मंडराने लगा है, विधायक चारों तरफ से जांच से घिर गई हैं. इधर, चास एसडीओ ने भी विधायक को नोटिस जारी कर शिकायत पर अपना पक्ष रखने को कहा है. चूंकि विधानसभा चुनाव में चास एसडीओ ही निर्वाचन पदाधिकारी हैं, इसलिए उन्होंने विधायक श्वेता सिंह को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस चार मतदाता पहचान पत्र रखने के आरोप पर जारी किया गया है.

एक तरफ आयकर विभाग भी एक से अधिक पैन कार्ड रखने की जांच कर रहा है, तो दूसरी ओर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने चुनाव आयोग को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी है. झारखंड के सीईओ ने बीएसएल, एचएससीएल, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर यह रिपोर्ट भेजी है. बोकारो जिला प्रशासन की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके बाद सीईओ कार्यालय की ओर से एक और रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी.

बीएसएल और एचएससीएल प्रशासन ने सीईओ को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि श्वेता सिंह के नाम पर दो क्वार्टर आवंटित हैं. सेक्टर 3 में क्वार्टर नंबर 562 का किराया 2.77 लाख रुपये और सेक्टर 3 में क्वार्टर नंबर 873 का किराया 97 हजार रुपये है. श्वेता सिंह ब्रह्मा सर्विस सोसाइटी की सचिव हैं. सचिव होने के नाते उन्होंने सेक्टर 3 में क्वार्टर नंबर 873 ले रखा है. बता दें कि श्वेता सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में इन क्वार्टरों और बकाया राशि की चर्चा नहीं की है.

चुनाव आयोग की अनुशंसा पर राज्यपाल लेंगे निर्णय

इधर, राज्यपाल ने श्वेता सिंह के मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के अनुसार राजभवन इस मामले में भारत निर्वाचन आयोग से भी रिपोर्ट मांगेगा. राज्यपाल भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के आधार पर निर्णय लेंगे.

इधर, आयकर विभाग द्वारा राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी गई रिपोर्ट के अनुसार श्वेता सिंह के नाम से दो पैन कार्ड हैं. एक पैन कार्ड गुरुग्राम से और दूसरा रामगढ़ से बना है. गुरुग्राम के पैन कार्ड का उपयोग नहीं किया गया है. दोनों पैन कार्ड में जन्म तिथि 19 जून 1984 दर्ज है. एकब पैन कार्ड में उनके पिता का नाम दर्ज है तो दूसरे पैन कार्ड में उनके पति का नाम दर्ज है. यहां बताते चलें कि आयकर नियमों के अनुसार पैन कार्ड में सिर्फ पिता का नाम दर्ज होता है, पति का नहीं. इसके साथ ही एक व्यक्ति के पास एक से अधिक पैन कार्ड नहीं होने चाहिए.

जमुई में श्वेता सिंह के नाम से मतदाता पहचान पत्र रद्द

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जमुई निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित किया है कि जमुई जिले में श्वेता सिंह के नाम से मतदाता पहचान पत्र है. इसे रद्द कर दिया गया है. नियमानुसार एक व्यक्ति के पास एक से अधिक मतदाता पहचान पत्र नहीं होना चाहिए.

विधायक पर वादा से मुकरने का लगा आरोप

हाल ही में बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले श्वेता सिंह ने कहा था कि चुनाव जीतने के 100 दिनों के अंदर वो बोकारो एयरपोर्ट शुरू कर देंगी. लेकिन 200 दिन से ज्यादा बीत गए हैं, लेकिन बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी. अब विधायक का कहना है कि ये केंद्र सरकार का मामला है, राज्य सरकार का इसमें कोई मुद्दा नहीं है. पूर्व विधायक बिरंची नारायण का आरोप है कि जो भी काम बचा है वो राज्य सरकार के अधीन है. इसलिए केंद्र इसमें कुछ नहीं कर सकता. बोकारो विधायक के कागजात जांच के घेरे में हैं और बोकारो एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का भी मामला गरमाया हुआ है. देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है!

Published at:06 Jun 2025 07:14 AM (IST)
Tags:shweta singhshweta singh controversybokaro mla sweta singh updatessweta singh mlashweta singh bokarobokaro mla shweta singhsweta singhbokaro newsshweta singh arrestedmla shweta singhjairam mahato vs shweta singhsweta singh bokaro congressbokaro sweta singhbokaro: mla shweta singhshweta singh congresssweta singh pan card news#shweta singh controversysweta singh pan card news todaysweta singh pan card news latestElection CommissionShweta Singh lose her MLA status
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.