बक्सर(BUXAR): बक्सर जिले के नावानगर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का दो गुटो के बीच देर रात हुई हिंसक झड़प में दर्जनों 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र जख्मी हो गए. दोनों पक्षों के बीच खाना खाने के बाद हुई भिड़ंत में जमकर मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से जख्मी तीन छात्रों को सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. गंभीर जख्मियों मे विपिन कुमार, सुनिल कुमार, रोहित कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है. एक्सरे और सिटी स्कैन के बाद बिगड़ती हालत उल्टी दस्त को देखते हुए तत्काल पीएमसीएच पटना रेफर किया जा रहा है.
पहले भी हुई थी मारपीट
वहीं आर्यन राज, रोहन कुमार, ज्ञानदेव कुमार, सूरज पाण्डेय और अन्य को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य छात्र अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत किया गया है. बक्सर सदर अस्पताल में इलाजरत छात्रों ने बताया कि पूर्व से ही 10वीं और 12वीं फैकल्टी के छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं घटित हो चुकी है. जिसकी शिकायत की जांच के बाद दोषी छात्रों को दण्ड स्वरूप घर भेजा गया था. छात्रों द्वारा बॉन्ड भी दिया गया था, दिन के खाने के समय ही लिखित शिकायत भी प्रिंसिपल से छात्रों ने किया था, परंतु प्रबन्धन ने नोटिस नही लिया. फिर भी आज देर रात अचानक बड़ी संख्या में 10वीं फैकल्टी के 30-40 छात्र ने अचानक हमला बोल दिया. जिसके बाद देर शाम हिंसक झड़प हो गई.
“विभिन्न अस्पतालों में छात्रों को भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है”
सूचना पर पहुंची बसदेवा ओपी और नावानगर थाना पुलिस ने सभी जख़्मी स्कूली बच्चो को खोजकर इलाजरत है. पुलिस के मुताबिक विभिन्न अस्पतालों में छात्रों को भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. पूरे नवानगर नवोदय विद्यालय के सभी वार्ड हॉस्टल और परिसर को सुरक्षा व्यवस्था घेरे में देर रात 12 बजे से ही ले कर मुख्य गेट से ले कर पूरे परिसर में कैम्प कर रही है. नवोदय विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मैथ फैकल्टी टीचर विवेकानंद भारती ने बताया कि जख्मी बच्चो को ले कर आये हुए हैं, फिलहाल सभी को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बक्सर सदर अस्पताल के ऑन इमरजेंसी डॉ निशांत चौबे ने बताया इलाजरत बच्चों की हालत गंभीर परन्तु अभी खतरे से बाहर है.