रांची(RANCHI): ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2022 का खिताब आज यानी शनिवार को भारत ने अपने नाम कर लिया. इस जीत का जश्न पूरे भारत में मनाया जा रहा है. लेकिन झारखंड में इस जीत की खुशी लगभग दोगुनी है. इसके पीछे की वजह भी कुछ खास है. दरअसल, भारत की टीम में झारखंड का लाल सुजीत मुंडा भी शामिल था. और उसने मैच में जाने से पहले पूरे देशवासियों को भरोसा दिलाया था कि वो देश और प्रदेश के लिए कप जरूर लायेगा. वहीं, सुजीत मुंडा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और कप जीत लिया है. लेकिन इस जीत के साथ ही सुजीत, उनके परिवार और पूरे प्रदेशवासियों की भी उम्मीदें राज्य सरकार से बढ़ चुकी है कि सरकार सुजीत को इस जीत का उचित इनाम मिलेगा.
सुजीत की आर्थिक स्थिति है बेहद खराब
बता दें कि सुजीत मुंडा और उनका परिवार आर्थिक रूप से काफी गरीब है. उनका एक छोटा सा खपड़ानुमा घर है जो भी कभी गिरने को बेताब है. बता दें कि सुजीत की पत्नी भी ब्लाइंड है. दोनों के दो बच्चे हैं जो किसी तरह पढ़ाई करते हैं. ऐसे में सुजीत को ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप-2022 खेलने जाने के लिए भी पैसे नहीं थे. ऐसे में लोगों ने उन्हें चंदा कर टिकट दिलाया, जिसके बाद वो क्रिकेट खेलने के जा सके.
सरकार ने दिया था सुजीत को उचित इनाम का भरोसा
बता दें कि सुजीत मुंडा ब्लाइंड टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने जाने से पहले सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति से सीएम को अवगत कराया था, जिसके बाद सीएम ने उन्हें रांची में जमीन, घर और बच्चों को अच्छी शिक्षा का भरोसा दिया था. ऐसे में अब सुजीत के साथ-साथ पूरे देशवासियों और प्रदेशवासियों को राज्य सरकार से काफी उम्मीदे हैं. लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि सरकार उन्हें कब उचित इनाम और हौसला देती है.
धोनी, दीपिका के बाद सुजीत ने किया खेल में राज्य का नाम रौशन
बता दें कि पहले रांची को लोग माही, तींरदाज दीपिका कुमारी के नाम से जाना करते थे. लेकिन इसमे एक और नाम सुजीत मुंडा का शामिल हो गया है. माही ने जब अच्छा प्रदर्शन किया था तब राज्य सरकार ने उन्हें इनाम दिया था. वहीं, दीपिका कुमारी को भी सरकार ने तोहफा दिया था लेकिन अब आम लोगों से लेकर खुद सुजीत को सरकार से काफी उम्मीदे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार अपने किए वादों को कब पूरा करती है.