रांची(RANCHI): उपमुख्यमंत्री की कुर्सी संभलाने के बाद पहली बार झारखंड पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने चिरपरिचत अंदाज में भाजपा की खिंचाई की है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि पूरा ओल्ड बंगाल, जिसमें बिहार, झारखंड और उड़ीसा भी आता है, भाजपा की हालत बेहद पतली है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को इन राज्यों से भारी शिकस्त मिलने वाली है.
अमित शाह के दौरे पर तेजस्वी का तंज
अमित शाह के आगामी बिहार दौरे की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से उनके हाथ से बिहार की सत्ता गयी है, अचानक से बिहार का दौरा तेज हो गया है, इससे आप उनकी परेशानी को समझ सकते हैं, सी वोटर और दूसरी एंजेसियों के हालिया सर्वे में भी इसकी पुष्टि होती है.
सी वोटर के सर्वे में यूपीए को 25 सीट मिलने का दावा
यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सी वोटर और इंडिया टुडे ने अपने सर्वे में यह दावा किया है कि इस बार बिहार में यूपीए की सीटों में 25 गुणा वृद्धि होने वाली है. इस सर्वे के बाद भाजपा खेमे में बेचैनी देखी जा रही है.
सियासी समीकरण में बदलाव से बदल गयी बिहार में सीटों की संख्या
माना जाता है कि नतीजों में यह बदलाव राज्य में बदली सियासी समीकरण के बाद हुआ है, यही कारण है कि जहां पिछली बार बिहार में यूपीए को मात्र एक सीट मिली थी, वह अब वह बढ़ कर 25 के पार जाता दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही यूपीए के मत प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है, सर्वे के अनुसार इस बार यूपीए को बिहार में 47 फीसदी मत मिलने की संभावना है. जबकि कुछ ही दिन पहले के सर्वे में यूपीए को महज पांच फीसदी मत मिलने का दावा किया गया था, उस समय यूपीए के खाते में शुन्य सीट जाता दिख रहा था.
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं तेजस्वी
यहां बता दें कि तेजस्वी यादव राजधानी रांची में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे है, उनकी कोशिश झारखंड में राजद की वापसी की है, कभी यहां राजद के दर्जनों विधायक हुआ करते थें, लेकिन बाद में सब कुछ बिखरता गया और आज हालत यह हो गयी है, उसके पास मात्र एक विधायक हैं, तेजस्वी की चाहत राजद को उसके पुराने दिनों की वापसी की है. इसलिए राजद के द्वारा यहां संगठन को धारदार बनाने की कवायद तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार