नई दिल्ली/रांची: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रदेश प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नाम जारी कर दी है। जारी लिस्ट के अनुसार लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड राज्य का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, बिहार में चल रही राजनीतिक उथल पुथल के बीच भाजपा ने बिनोद तावड़े को चुनाव प्रभारी और दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया है।
2022 में झारखंड के प्रभारी बनाए गए थे लक्ष्मीकांत वाजपेयी
बता दें कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं। वर्तमान में लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें पिछले साल ही भाजपा ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। इससे पूर्व डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी 2022 में झारखंड के प्रभारी भी बनाए गए थे और उन्हें राज्यसभा में भाजपा का मुख्य सचेतक भी नियुक्त किया गया था। मालूम हो कि डा. लक्ष्मीकान्त वाजपेयी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए ही भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में 73 सीटें जीती थीं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव, साढ़ू प्रमोद गुप्ता, रायबरेली की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह समेत सपा के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया था।
मंगल पांडेय को मिली बंगाल की जिम्मेदारी, आशा लकड़ा बनीं सह प्रभारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। इसमें बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों का नाम है। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगल पांडेय को बंगाल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनका साथ देने के लिए रांची के पूर्व मेयर व बीजेपी महासचिव आशा लकड़ा और भाजपा की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
प्रकाश जावड़ेकर को केरल का प्रभारी किया गया नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता बैजयंत ‘जय’ पांडा को उत्तर प्रदेश राज्य का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को दक्षिणी राज्य केरल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया है।
युवा वोटर्स पर बीजेपी की नजर
अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों के लिए बीजेपी ने दो दिन पहले अपना अभियान थीम सॉन्ग और वीडियो लॉन्च किया था। जिसमें कहा गया है कि ‘तभी तो सब मोदी को चुनते हैं’। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की नजर युवा वोटर्स पर है। पीएम मोदी ने युवा वोटर्स को आगामी आम चुनावों के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया और उनसे नमो ऐप पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘मैं भविष्य में कुछ योगदानकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर