टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अंबाला संसदीय सीट से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़ा करना महंगा पड़ गया. भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़ा कर रहे भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया से पत्रकारों ने उनके द्वारा किये गये पांच कामों की जानकारी की मांग कर दी. फजीहत यह रही कि यह सवाल पूछते ही भाजपा सांसद बगले झांकने लगे. काफी प्रयास करने के बाद भी वह अपने ससंदीय क्षेत्र के पांच काम को नहीं गिना सके, जो उनके द्वारा किया गया हो.
नेहरु ने रचा था भारत विभाजन का षडयंत्र- भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया
यहां बता दें कि सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा था कि राहुल गांधी की यह कैसी भारत जोड़ो यात्रा है, जबकि नेहरु के द्वारा भारत विभाजन का षडयंत्र रचा गया था. सांसद ने कहा था कि कश्मीर की जनता को राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि नेहरु ने भारत का विभाजन षडयंत्र क्यों रचा था.
चीन को क्यों दी गयी सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता
भाजपा सांसद ने यह भी पूछा था कि जब 70 साल पहले भारत को सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्या दी जा रही थी तब नेहरु ने उस स्थायी सदस्यता का ऑफर चीन को क्यों दिया?
राहुल गांधी का हर कदम देश को तोड़ने वाला
रतनलाल कटारिया ने राहुल गांधी पर देश तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब भारत के जांबाज सैनिक देश की सुरक्षा में अपना बलिदान दे रहे थें, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठकर चाय की चुस्की ले रहे थें. कटारिया ने राजीव गांधी फांउडेशन के लिए चीन से करोड़ों रुपये लेने का आरोप भी लगाया था. लेकिन जब उनसे उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी मांगी गयी तो भाजपा सांसद के पास अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कोई काम नहीं था.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार