रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का नौंवे दिन विपक्ष पर सत्ता पक्ष हमलावर दिख रही है. बजट के पक्ष में बोलते हुए शिकारीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने भाजपा को निशाने पर लिया. विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में भाजपा को घेरते हुए कहा कि ये लोग हेमंत को बोल रहे थे कि भाजपा में शामिल हो जाओ, कुछ नहीं होगा लेकिन इस माटी को बचाने की खातिर हेमंत सोरेन ने जेल जाना स्वीकार किया. ऐसे लोगों के सामने अपना सिर नहीं झुकाया. उन्होंने कहा कि हेमंत का मतलब सोना होता है और भाजपा ने हेमंत को इतना गला दिया कि वो नए रूप में चमक कर सबके बीच आ गया.
हेमलाल मुर्मू ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिए काम कर रही है. हर और खुशहाली हेमंत सोरेन की सरकार में है. झारखंड की सरकार अबुआ सरकार है और सरकार सभी लोगों के लिए काम कर रही है. हेमलाल मुर्मू बजट के पक्ष में बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आवास देना बंद कर दिया तो गरीबों के लिए हेमंत ने नई योजना की शुरुआत कर दी. अबुआ आवास योजना लाकर गरीब आदिवासी को तीन कमरों का घर देना शुरू कर दिया.
रिपोर्ट-समीर