रांची (RANCHI) : नमो एप कोई नया नाम नहीं है. यह पहले से चल रहा है लेकिन अब इसका नया वर्जन आया हुआ है. बता दें कि भाजपा नेताओं को टास्क मिला है कि नमो ऐप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. इसके बारे में विस्तार से जानने की जरूरत है.
नमो ऐप एंबेसडर क्या है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम में कहा था कि नमो ऐप एक ऐसा एप है जिसके माध्यम से लोगों को विकसित भारत के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी मिलेगी. एम्बेसडर का मतलब है कि जो कोई भी नमो ऐप डाउनलोड करेगा और दूसरों को भी डाउनलोड करवाने के लिए प्रेरित करेगा वह एंबेसडर कहलाएगा.
सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला है टास्क
भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को नमो एप डाउनलोड करवाने का टास्क मिला है. एक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 30000 लोगों को डाउनलोड करवाने का लक्ष्य दिया गया है. इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी मिलती है.
100 दिनों का चल रहा है अभियान
भारतीय जनता पार्टी सारा कुछ तैयारी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर रही है. नमो ऐप के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान करना चाहती है.इसलिए पार्टी नेताओं को यह दायित्व दिया गया है कि अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड कराया जाए.इस काम में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगे हुए हैं.वह अपने कोड के माध्यम से अपने खाते में किए गए डाउनलोड के आंकड़े भरते हैं.
प्रधानमंत्री से मिलेंगे नमो ऐप डाउनलोड करने और करवाने वाले
अधिक से अधिक लोगों को नमो ऐप डाउनलोड करवाने का काम जो व्यक्ति करेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया जाएगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे.