टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हो गई है. भाजपा का यहां नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीडीपी के साथ गठबंधन हुआ है. सीटों को लेकर तालमेल हो गया है. नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होना है
नई दिल्ली में एनडीडीपी और भाजपा के बीच सीटों के संबंध में हुए समझौते की घोषणा की गई. नागालैंड में 60 विधानसभा की सीटें हैं. एनडीडीपी को 40 सीट भाजपा देने को तैयार हो गई है. भाजपा महज 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि एनडीडीपी के साथ सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. चुनाव के लिए टैगलाइन अभी घोषित किया गया है. एंपावर मेघालय यानी मोदी पावर्ड मेघालय टैगलाइन बनाया गया है.
भाजपा ने जताया विश्वास, नागालैंड में बनेगी एनडीडीपी और भाजपा की संयुक्त सरकार
भाजपा ने इस बात पर खुशी जताई है कि विधानसभा चुनाव में NDDP के साथ चुनावी गठबंधन फाइनल हो गया है. भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से केंद्र सरकार पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देती रही है. पूर्वोत्तर राज्यों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया गया है. भाजपा ने विश्वास जताया है कि नागालैंड में एनडीडीपी और भाजपा की संयुक्त सरकार बनेगी. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई प्रमुख नेताओं का चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगा.