दुमका: लंबी प्रतीक्षा के बाद ही सही, धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है .बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो को भाजपा ने धनबाद से उम्मीदवार बनाया है. इसी प्रकार चतरा सीट से कालीचरण सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. जैसे की संभावना थी, अगर चतरा सीट फॉरवर्ड क्लास को मिलती है तो धनबाद सीट ओबीसी को दिया जाएगा. चतरा में भाजपा ने फॉरवर्ड क्लास के उम्मीदवार की घोषणा की है. वहां कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड में 11 लोकसभा सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. धनबाद और चतरा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा फंसी हुई थी .गिरिडीह लोकसभा सीट तो आजसू के खाते में जाना तय माना जा रहा है. भाजपा ने अब सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सबसे चौंकाने वाला निर्णय दुमका को लेकर हुआ है. झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में आई सीता सोरेन को दुमका से भाजपा ने उम्मीदवार बना दिया है .इसके पहले सुनील सोरेन को भाजपा ने दुमका से उम्मीदवार घोषित किया था. शिबू सोरेन को हराकर दुमका सीट जीतने वाले सुनील सोरेन एकाएक चर्चा में आ गए थे. 2024 के चुनाव के लिए उनके नाम की घोषणा भी हो गई थी. लेकिन आज जारी की गई सूची में सीता सोरेन को वहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो