रांची(RANCHI)- अब तक बोकारो में कोहराम मचाता रहा Bird Flu रांची पहुंच चुका है. वार्ड संख्या 19 में बर्ड फ्लू से मुर्गियों के मरने की पुष्टि भी हो चुकी है. मुर्गियों के मरने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा सात रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) का गठन कर मामले पर नजर रखी जा रही है.
संक्रमित मुर्गियों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु
जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित मुर्गियों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है. खास कर जेल मोड़ से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले नगड़ाटोली, वर्धमान कंपाउंड, लालपुर, प्लाजा चौक, लोहराकोचा, अपर बाजार करमटोली, लोअर करमटोली, करमटोली चौक, जेल कचहरी चौक, राजभवन, रातू रोड चौक, मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी, कचहरी रोड, चडरी, फिरायालाल आदि पर है. इसके साथ ही जेल मोड़ के एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों-बतख और अंडों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.
कारोबारियों में दहशत
ठीक होली के पहले राजधानी रांची में वर्ड फ्लू के संक्रमण की खबर से मुर्गा कारोबारियों में दहशत है, कई कारोबारी काफी अधिक संख्या में मुर्गियों का स्टॉक रखे हुए है. इस खबर फैलते ही आम लोग भी मुर्गियों की खरीद करने से बचने की कोशिश करने लगे हैं. माना जाता है कि इस बार की होली में कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
मुर्गियों की खरीद बिक्री पर रोक के बाद मटन के दाम में आ सकता है उछाल
माना जा रहा है कि इस बार की होली में मटन की बिक्री बढ़ सकती है, क्योंकि मुर्गियों की खरीद बिक्री पर रोक के बाद नॉनवेज के शौकिन लोगों के पास एक मात्र विकल्प मटन ही रहा जाता है. हालांकि अभी इसका संक्रमण और खरीद बिक्री पर रोक एक सीमित इलाके में ही लगी है.