टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज हो गया है. 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र में दक्षिण पश्चिमी राज्यों को सतर्क कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 2 दिनों से अरब सागर में उठा तूफान अब तटीय इलाकों में पहुंचने वाला है. इससे केरल कर्नाटक, कोंकण, महाराष्ट्र,दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज गति से हवा बहने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. अगले 36 घंटे में तूफान का असर तेज हो जाएगा. केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र,दक्षिणी गुजरात में पड़ने वाले सभी जिलों के प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने का निर्देश संबंधित सरकारों के द्वारा दिया गया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी इसका असर होने जा रहा है.
प्रचंड तूफान के रूप में बदल गया है 'बिपरजॉय',भारत के कई राज्यों पर जल्द होगा असर
Published at:09 Jun 2023 11:51 AM (IST)