टीएनपी डेस्क(TNP DESK ): इन दिनों बिहार की सियासी खिचड़ी दिल्ली में पक रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं. जहां दोनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे.
वजह अलग-अलग, लेकिन मकसद एक
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने की वजह भले ही अलग हो सकती है. लेकिन दोनों का मकशद बिहार में सत्ता पर बने रहना है. और आगामी 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में सहयोगी पार्टियों के समर्थन से बिहार में फतह हासिल करना है.
आगामी 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव पर अहम बातचीत
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं. तो वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ईडी कार्यालय में पेशी के लिए 10 अप्रैल से दिल्ली में मौजूद हैं. इसको लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है. बीजेपी से पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज भी कसा हैं. जिसमें “लालू जी शरणम् गच्छामि” लिखा हैं.