मोतीहारी(MOTIHARI):इश्क क्या चीज होती है जो अपनों से अपनों को जुदा भी कर देती है, या कोई फिल्मी कहानी नहीं है बल्कि यह घटना है मोतिहारी के पकड़ी दयाल के सिरहा गांवएक ऐसा ही प्रेम प्रसंग का मामला बिहार के मोतीहारी जिले से सामने आया है. जिसकी कहानी पूरी तरह से फिल्मी है,जहां मोतीहारी के सिरहा गांव की प्रियंका कुमारी नाम की नवविवाहिता का अपने जीजा के साथ प्यार परवान चढ़ा, तो ने जीजा के साथ मिलकर अपने पति राजेश कुमार की निर्मम हत्या कर दी.
जीजा से ही 4 सालों से था नवविवाहिता का अफेयर
आपको बताये कि प्रियंका कुमारी अपने जीजा मधुबन के शम्भू प्रसाद के साथ 4 सालों से बेतहाशा प्यार करती थी और पति के मना करने के बाद भी वह नहीं मानी और पति रोज-रोज उसको समझाता था कि वह जीजा से अपनी दूरी बनाकर रखें, जीजा से बातचीत करना बंद कर दें, लेकिन प्रियंका कुमारी को अपने पति की सलाह नागवार गुजरी और उसने अपने जीजा के साथ मिलकर राजेश कुमार की कांटी से बुलाकर धोखे से हत्या कर दी और शव को जंगल झाड़ी में छिपा दिया.
आरोपी पत्नी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस ने इस मामले की जांच की और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद जब मोबाइल का डाटा खंगाला तो यह पता चला कि प्रियंका कुमारी अपने जीजा के साथ लगातार संपर्क में थी और पुलिस ने प्रियंका कुमारी को जब गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो प्रियंका कुमारी ने अपना जुर्म कबूल किया है, उसने बताया कि पीछले 4 मार्च को ही उसकी राजेश कुमार से शादी हुई थी, वहीं पिछले 4 साल से जीजा के साथ उनके प्यार के संबंध थी और जीजा से वह बेतहाशा प्यार करती थी इसलिए उसने अपनी पति की हत्या कर दी.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या कहा
पकड़ी दयाल के डीएसपी सुबोध कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रियंका कुमारी नाम की महिला अपने पति की हत्या पिछले दिनों कर दी थी और लगातार वह अपने बयान को बदल रही थी. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो प्रियंका कुमारी ने अपना जुल्म कबूल किया है.वहीं लड़की के जीजा और अन्य घटना में शामिल लोगो की गिरफ्तारी की जा रही है.