पटना(PATNA):बिहार के सारण और सिवान जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत पर बिहार की सियासत गर्म है. सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर सीएम नीतीश कुमार को घेरने में लगी है, और आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश लगी है, बीते कल बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सीएम नीतीश कुमार को जमकर निशाना साधा था, और कहा था कि नीतीश कुमार के हाथों बिहार सुरक्षित नहीं है.वहीं अब तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर बिहार सरकार पर शराबबंदी कानून को लेकर कई सवाल उठाये है, जिसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है.
तेजस्वी यादव के सीएम पर दिये बयान पर उपमुख्यमंत्री ने दिया करारा जवाब
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि में जब हम बिहार में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में थे, छपरा के मशरख में जहरीली शराब से उस वक्त लोगों की मौत हुई थी हम लोगों की पीड़ा बांटने गए थे और आप सरकार में थे, सरकार के लोग वहां जाकर उनका हाल-चाल नहीं जाना. इस वक्त आप विपक्ष में है नेता प्रतिपक्ष है. जिलों का दौरा कर रहे हैं तो आखिर आप अब क्यों नहीं जा रहे हैं उनके पास उनके दुख दर्द को समझने.उस वक्त हमने इसका विरोध किया है और आज भी करूंगा लेकिन इस तरह के मानसिकता अपराधी तत्वों के लोग राजद से जुड़े हुए हैं और सरकार उन्हें नहीं छोड़ेगी.
आरजेडी शराब माफियाओं को टिकट देकर चुनाव लड़वाती है-उपमुख्यमंत्री
विजय सिंह ने आगो कहा कि शराब माफियाओं को आरजेडी टिकट देकर चुनाव लड़वाती है. तेजस्वी यादव के पास हिम्मत है तो उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट न दें.बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के समर्थन से राज्य में शराब बंदी कानून लागू हुआ है.सबका दायित्व बनता है कि इस कानून का पालन करे, साथ ही विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मौत के खेल में जो लोग शामिल है सरकार उनको कड़ी सजा दिलवायेगी.