छपरा(CHAPRA): बिहार में बने पुल पहली बारिश की बौछार भी नहीं झेल पा रहे हैं, यही वजह है कि अब तक अलग-अलग जिलों में 6 पुल गिर चुके हैं. अगर सारण जिले की ही बात करें तो यहां दो पुल गिर चुके थे, लेकिन गुरुवार को एक और पुल गिर गया. जो बड़े सवाल खड़े करता है. बिहार में जिस तरह से लगातार पुल टूटकर बिखर रहे हैं, वो बिहार सरकार के विकास पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
सारण में दो दिनों के अंदर तीसरा पुल गिरा, उठ रहे कई सवाल मानसून के आते ही जिले में पुल गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. अब तक छपरा में दो पुल टूटे थे, लेकिन अब तीसरे पुल के टूटने की खबर सामने आई है. जहां छपरा सारण जिले में पुल गिरने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आपको बता दें कि छपरा में पिछले दो दिनों में पुल गिरने की ये तीसरी घटना है. जिले में पुल गिरने का ताजा मामला जिले के बनियापुर प्रखंड क्षेत्र के सरेया पंचायत से आ रहा है. जहां गुरुवार की सुबह एक पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर बिखर गया. पुल के भार के कारण पुल का एक पिलर भी टूटा हुआ प्रतीत हो रहा है.
उठ रहे हैं कई सवाल
बता दें कि बुधवार को भी सारण जिले के लहलहादपुर प्रखंड अंतर्गत जनता बाजार थाना क्षेत्र में दो पुल ढह गए थे. जिले में दो दिनों में तीन पुलों का ढहना कई सवालों को जन्म दे रहा है. बता दें कि इस समय सारण जिले में मानसून सक्रिय है. जिसके कारण पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है और बरसात के मौसम में पुलों का लगातार गिरना चिंता का विषय है.