सोनपुर(SONPUR): कभी-कभी हमारे सामने कुछ ऐसी घटाएं आती हैं .जिसको सुनकर आप हैरान रह जाते हैं. उसको देखकर और सुनकर कोई चमत्कार नहीं लगता है. बिहार के सोनपुर से एक ऐसा ही तस्वीर सामने आया है. जहां गंगा नदी में 95 किलोमीटर बहकर महिला आयी, जिसको लोगो ने बचा लिया. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि महिला को तैरना भी नहीं आती है, लेकिन फिर भी महिला सुरक्षित बच गई.
नवरात्रि स्नान के लिए हाजीपुर में गंगा नदी के सोनपुर घाट गई थी
दरसअल प्रमिला देवी नाम की महिला अपने पति के साथ सुबह 7 बजे नवरात्रि स्नान के लिए हाजीपुर में गंगा नदी के सोनपुर घाट गई थी. गंगा नदी की तेज धार में अचानक दोनों बहने लगे. नदी की तेज धार में बहते-बहते दोनों काफी दूर चली गई. उनके पति के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन प्रमिला देवी को बचा लिया गया है.
आश्चर्य तो यह है कि प्रमिला देवी तैरना भी नहीं जानती है
आश्चर्य तो यह है कि प्रमिला देवी तैरना भी नहीं जानती है. गंगा नदी में किसी तैरती हुई चीज का सहारा लेकर वह पानी में बहते बहते हाजीपुर के सोनपुर घाट से 95 किलोमीटर दूर मोकामा थाना के मेकरा गांव पहुंचती है. वहां सोनू पहलवान किसी महिला की बचाओ-बचाओ की आवाज सुनते हैं. वे कुछ लोगों को आवाज देते हुए गंगा नदी की तेज धारा में नाव लेकर निकल पड़ते हैं. उनके साथ गांव के ही दो चार युवक महिला की मदद के लिए साथ हो लेते हैं.
महिला गंगा नदी की बीच धारा में बहती जा रही थी
सोनू पहलवान ने बताया कि महिला गंगा नदी की बीच धारा में बहती जा रही थी. वह बचाने की गुहार लगाकर अचेत हो गई थी. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि कोई महिला पानी की तेज धार में डूब रही है. सोनू पहलवान कुछ लोगों की मदद से नाव लेकर महिला को बचाने निकल पड़ते हैं. तब तक महिला गंगा नदी में बहकर दो-तीन किलोमीटर दूर जा चुकी थी. महिला को किसी तरह गंगा नदी की तेज धारा से खींचकर नाव में चढ़ा लिया जाता है. महिला का हाथ पैर पूरी तरह से अकड़ गया था. महिला को नदी से बाहर निकाल लिया जाता है. मेकरा गांव के लोग महिला प्रमिला देवी की जान बचाने की कोशिश करते हैं. उनके शरीर पर तेल मालिश की जाती है और डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया जाता है. अब वे पूरी तरह से ठीक है. प्रमिला देवी के परिजनों ने बताया कि उनके पति की अभी कोई सूचना नहीं मिली है.