हाजीपुर(HAJIPUR): वैशाली जिला में पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर एक अनोखी और सराहनीय पहल की है. जहां राज्य के बाहर से आनेवाले लोगों को एक सौगात देने की कोशिश की है. जिसमे वैशाली जिला वासियों को बाहर से देर रात स्टेशन या बस स्टैंड पहुंचने पर उनको पुलिस ने सुरक्षित घर तक पहुंचाने का जिम्मा लिया है. हाजीपुर जंक्शन से दो रूट पर निशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. हाजीपुर जंक्शन और बस स्टेशन पर देर रात उतरने वाले को सुरक्षित उनके घर तक वैशाली पुलिस पहुंचाएगी.
दुसरे राज्यों से बिहार लौट वाले लोगों को घर तक पहुंचाएगी सुरक्षित
आपको बताये कि रामाशीष चौक बस स्टैंड पर देर रात्रि उतरने वाले यात्रियों उनके घर तक पहुंचाने के लिए वैशाली पुलिस ने हाजीपुर जंक्शन से निशुल्क रात्रि बस सेवा की शुरुआत की है. इस बस में पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे जो लोगों को गंतव्य स्थान तक छोड़ने के बाद हाजीपुर वापस लौट जाएंगे. लोग के बीच काफी वैशाली पुलिस चर्चा की विषय बनी हुई है, लोग काफी अच्छी पहल बता रहे हैं. वैशाली पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बस को हरी झंडी दिखाकर हाजीपुर जंक्शन से रवाना किया है. प्रदेश से अपने घर पर्व के दिन में लौटने वाले नशा खुरानी गिरोह या जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो जाते हैं, जिन्हें नशा या जहर देकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम बदमाशों के द्वारा दिया जाता है, जिसको देखते हुए वैशाली पुलिस के द्वारा यह शुरुआत की गई है.
पढ़ें इसके पीछे क्या है पुलिस की मनसा
आपको बताये कि एक बस हाजीपुर जंक्शन से रामाशीष चौक पासवान चौक होते हुए जंदाहा तक बीच-बीच में यात्रियों को उतरते और बिठाते हुए महुआ के रास्ते हाजीपुर जंक्शन आएगी, तो वहीं दूसरी बस हाजीपुर जंक्शन से यात्रियों को लेकर अनजान पीर चौक होते हुए लालगंज मौना गोरौल भगवानपुर होते हुए पुनः हाजीपुर वापस आएगी. इतना ही नहीं दोनों बसों में हथियार बंद पुलिसकर्मी भी मौजूद होंगे, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का कोई भय भी ना हो साथ ही लगभग पूरे जिले के मुख्य मार्ग की पेट्रोलिंग भी हो जाए. फिलहाल वैशाली पुलिस द्वारा प्रयोग के तौर पर निशुल्क रात्रि बस सेवा को त्योहारों के लिए शुरू किया गया है, आगे इसकी उपयोगिता को देखते हुए इस सेवा को स्थाई तौर पर किया जा सकता है.