मोतिहारी(MOTIHARI): कहने को तो प्यार दो लोगों के बीच होता है, लेकिन जब प्यार के खिलाफ परिवार वाले और समाज के लोग खड़े हो जाते है, तो इससे खतरनाक और जानलेवा कुछ नहीं होता है. फिर दो लोगों का प्रेम कई लोगों के जान का दुश्मन बन जाता है, एक ऐसा ही ताजा मामला बिहार के मोतीहारी जिले से सामने आया है,जहां प्रेम प्रसंग में हुए मारपीट में एक की मौत हो गई है, तो वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल है.
पढ़ें पूरा मामला
आपको बताये कि मोतिहारी के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा कॉलोनी में बंगाली समाज मे प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर मारपीट हुई.जहां प्रेम प्रसंग को लेकर युवक युवती के घर के लोग आपस मे ही उलझ गये.मारपीट ने इतना भयानक रुप ले लिया कि मारपीट में एक की मौत हो गई, तो वहीं चार लोग घायल हो गए. मोतिहारी के पिपराकोठी के झकरा गांव उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब प्रेम विवाह से नाराज दोनों पक्षो में हिंसक झड़प हो गई और दोनों तरफ से दाब ,कुदाल व अन्य हथियार चलने लगे और चारो तरफ खून के छींटे दिखलाई देने लगे.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल तापस चंद्र दास की मृत्यु इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वही दीपू कुमार ,विजय कुनहु व दीपाली कुंमारी गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना मिलते ही पिपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के महज चार घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नामजद अभियुक्तों जगभन्धु व्यापारी, आकाश ब्यापारी व प्रकाश व्यापार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाब, खून लगे कपड़े व चप्पल और मोबाइल को बरामद कर लिया है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक तापस चंद्र दास के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसएफएल की टीम को बुला लिया है, जो मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं एक गंभीर रूप से घायल को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.