रोहतास(ROHTAS):बिहार इन दिनो अपराध चरम पर है. यही वजह है कि अपराधी दिनहाड़े लोगों को गोली मारकर हत्या कर रहे हैं तो कहीं चोरी डकैत जैसी संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला बिहार के रोहतास के सासाराम नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.जहा कुराइच में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है.मृत व्यक्ति की पहचान सासाराम के गौलक्षिणी के रहनेवाले 70 वर्ष के लालदेव पासवान के रूप में की गई है.
मॉर्निंग वॉक करने गए बुजुर्ग पर हुई फायरिंग
घटना के बारे में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि लालदेव पासवान आज अहले सुबह तकरीबन 5 बजे घर गौलक्षिणी से टहलने के लिए निकले और क़ुराइच के समीप अपराधियों उनसे लूटपाट करने लगे. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उनको गोली मार दी.जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने घायल अवस्था में उन्हें सासाराम सदर अस्पताल लाया.जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.वही अमित पासवान ने कहा कि रोहतास जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.दिन के उजाले में हत्या और लूट जैसी घटनाएं घटित हो रही है. कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने बद्दी में एक आभूषण कारोबारी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी उसके बाद 2 दिन पूर्व दरिगाँव थानाक्षेत्र के करपुरवा में एक युवक की चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दिए गई थी.वही बिक्रमगंज में भी एक व्यक्ति का डेडबॉडी बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. वही आज पहले सुबह अपराधियों ने लूटपाट के दौरान 70 वर्षीय बुजुर्ग लालदेव पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
10 दिन के भीतर चार हत्याओं से दहले लोग
पिछले 10 दिनों के भीतर में रोहतास जिले में यह हत्या की चौथी घटना है लेकिन रोहतास एसपी के द्वारा अभी तक हत्या में शामिल किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. विरोध प्रदर्शन करने पर निर्दोष ग्रामीणों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वही अमित पासवान ने रोहतास एसपी पर अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी से रोहतास एसपी को हटाने का आग्रह किया है. रोहतास पुलिस की गस्ती एवं उनकी कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. वही लगातार हो रही हत्या से लोग दहशत में है.