कटिहार (KATIHAR) : बिहार के कटिहार-बारसोई लाइन के सुधानी रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के 4 डिब्बे डिरले होने से आवागमन प्रभावित हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार मुख्यालय से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंचकर रास्ते को क्लियर किया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद गुड्स लाइन के ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया गया है.
स्थानीय ग्रामीण से जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी गुवाहाटी से चलकर किशनगंज होते हुए बारसोई के रास्ते कटिहार रेल मंडल को आने वाली थी. इसी बीच सुधानी रेल गेट के समीप ब्रिज नंबर 136 के निकट दो बोगी डिरेल होने के बाद भी कुछ दूर तक दोनों बोगी गति में रही. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं है. जोरदार आवाज होने के कारण स्थानीय लोग मौके पर पहुंचने लगे धीरे-धीरे रेलवे प्रशासन को भी जानकारी हुई और रेलवे के लोग और भारी संख्या में रेल पुलिस और सिविल पुलिस की पुलिस की तैनाती हो गई है. राहत कार्य जारी है. किसी प्रकार की हताहत नहीं है.